कार्रवाई. जांच में मोटी रकम व नप का आइ कार्ड, रसीद भी बरामद प्रतिनिधि, बिहटा बिहटा में नगर परिषद के नाम पर लाठी, डंडे व दबंगई के बल पर प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों से लाखों की अवैध वसूली करने वाले चार बदमाशों को बिहटा पुलिस ने बिहटा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. जांच के क्रम में मोटी रकम, बिहटा नगर परिषद का आइ कार्ड व नप की रसीद भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भोजपुर जिले के कुलहड़िया थाना क्षेत्र निवासी भगेरन यादव के पुत्र 28 वर्षीय पप्पू कुमार, बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी शंकर साह के पुत्र 20 वर्षीय अंगद कुमार, गोखुलपुर गांव निवासी मनोज राय के पुत्र 21 वर्षीय बिट्टू कुमार व विष्णुपूरा गांव निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र 42 वर्षीय टुनटुन सिंह के रूप में की गयी है. बुधवार को बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडे बिहटा थाना में परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भोजपुर के धमार के छठू प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया था. इसमें बताया था कि ऑटो को रिजर्व कर आरा से पीएमसीएच जाने के दौरान बिहटा चौक के पास कुछ बदमाश जबर्दस्ती वाहनों को रोक लाठी, डंडे के दम पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि हमसे भी पैसे छीन लिए हैं. उक्त सूचना के उपरांत करवाई की गयी. अगर इस मामले में नगर परिषद का टेंडर भी होगा तो अवैध वसूली के मामले में टेंडर भी रद्द किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है