पटना में अमेरिकन खंजर के साथ कुख्यात डकैत मोहन समेत चार गिरफ्तार, चार थानों में 50 से अधिक मामले है दर्ज
चोरी व डकैती के विभिन्न कांडों में पटना पुलिस ने अब तक मोहन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हर बार मोहन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. मोहन पर चार थाना क्षेत्र में 50 से अधिक चोरी व डकैती के मामले दर्ज हैं.
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल गोलंबर के पास से पुलिस ने अमेरिकन खंजर के साथ कुख्यात डकैत मोहन समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी कार पर सवार थे और किसी घटना की प्लानिंग करने में जुटे थे कि तभी क्राइम मीटिंग से लौटते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती की नजर सड़क किनारे खड़ी कार पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने कार के पास पहुंचा तो सभी घबरा गये. इसी दौरान थानाध्यक्ष की नजर कार के पीछे सीट पर बैठे एक शख्स पर पड़ी वह पुलिस से नजर को छुपा रहा था. उसे देखने के साथ थानाध्यक्ष पहचान गये. उन्होंने तुरंत फोन कर थाने से बाकी पुलिस बल को भी बुला लिया. इसके बाद मौके से पुलिस चारों को थाने लेकर पहुंच गयी.
मोहन पर चार थानों में 50 से अधिक चोरी व डकैती के मामले
चोरी व डकैती के विभिन्न कांडों में पटना पुलिस ने अब तक मोहन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हर बार मोहन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. मोहन पर चार थाना क्षेत्र में 50 से अधिक चोरी व डकैती के मामले दर्ज हैं. रविवार को थाने में एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने गिरफ्तार अपराधियों से घंटों पूछताछ की.
शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला था गिरोह
सूत्रों के अनुसार एएसपी ने जब पूछताछ शुरू की तो अपराधियों ने बताया कि सभी किसी शो रूम में चोरी करने का साजिश रच रहे थे. सूत्रों की माने तो मोहन और उसके गैंग ने हाल के दिनों में अगमकुआं, रामकृष्णा नगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, पत्रकार नगर और दीघा में चोरी और डकैती की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस शातिरों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगा रही है.
Also Read: पटना में बेखौफ अपराधियों ने रेस्टोरेंट में घुस कर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर कार चढ़ा कैशियर का तोड़ा पैर