Patna News: तेज आवाज में डीजे बजाकर कर रहे थे शराब पार्टी, अर्धनग्न अवस्था में दो युवती समेत चार गिरफ्तार

Patna News: पटना में एक अपार्टमेंट से आपत्तिजनक हालत में दो युवती समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारो तेज आवाज में डीजे बजाकर शराब पार्टी कर रहे थे.

By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 10:09 AM
an image

Patna News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी स्थित रघुवंशन अपार्टमेंट के कमरा नंबर 402 से शराब पार्टी करते आपत्तिजनक अवस्था में दो युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तेज आवाज में डीजे बजाकर चारों शराब पार्टी कर रहे थे. इससे अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने इसकी सूचना बुद्धा कॉलोनी थाने को दी.

पुलिस से ही भीड़ गईं युवतियां

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवक और युवतियां पुलिस से ही भिड़ गयीं. वे पुलिस को धमकी देकर जाने को कहने लगे. किसी तरह पुलिस ने सभी को गाड़ी में बैठा कर थाने लाया. गिरफ्तार आरोपितों में अंशु कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्ट और दो लड़कियां शामिल हैं. अंशु कुमार पेशे से इंजीनियर है. इसी फ्लैट में ज्ञान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस चलता है. सूत्रों के अनुसार चारों इसी ऑफिस में काम करते हैं.

बताया जा रहा है कि अंशु कुमार काफी रसूख वाला है. इस मामले को दबाने के लिए पैरवी थाने तक पहुंच रही थी. सूत्र ने बताया कि सभी को छोड़ने के लिए एक इंस्पेक्टर ने भी पैरवी की, लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी को जेल भेज दिया.

Also Read: नंबर प्लेट से किए छेड़छाड़ तो मिलेगी इतने साल तक की सजा, कभी न करें ये गलतियां

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि रघुवंशम अपार्टमेंट के 402 नंबर फ्लैट से तेज आवाज में गाना बज रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां शराब पार्टी और डांस चल रहा था. कमरे में शराब की बोतल पड़ी हुई थी. सभी नशे की हालत में थे. पहले तो सभी पुलिस को देखकर घबरा गए. बाद में एक लड़का धमकाने लगा. किसी तरह से चारों को काबू करके थाना लाया गया. शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में चारों को जेल भेज दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version