चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
बिहटा थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव से पुलिस ने चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
प्रतिनिधि, बिहटा
बिहटा थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव से पुलिस ने चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान के अलावा एक कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी अनीश पासवान, राकेश पासवान, प्रिंस कुमार के रूप में हुई है जबकि चौथे की पहचान नगर बिहटा गांव निवासी डील्लू पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से सरिया और दो एंगल के अलावा प्रिंस के घर से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि गर्दनीबाग निवासी इंजीनियर राहुल कुमार ने बिहटा थाने में शिकायत की थी कि सिकंदरपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है जहां लोहे के सामान की चोरी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जमुनापुर गांव में छापेमारी कर चार चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार प्रिंस कुमार जो पूर्व में कबाड़ी दुकान पर फायरिंग करने के मामले में फरार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है