लाकडाउन अवधि में चार करोड़ 93 लाख मानव दिवस कार्य किया गया सृजित

लाकडाउन अवधि में चार करोड़ 93 लाख मानव दिवस कार्य किया गया सृजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2020 12:34 AM

पटनाराज्य सरकार बरसात महीने में गंगा नदी के पानी को चार महीने में अपलिफ्ट कर राजगीर, बोधगया, गया, नवादा में स्टोर करायेगी. उसे शुद्ध कर पेयजल के रूप में घरों में आपूर्ति की जायेगी. शुक्रवार को सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में अभी प्रखंड कोरेंटिन सेंटर की संख्या 9,797 है, जिनमें तीन लाख 28 हजार 666 लोग आवासित हैं.

यहां अभी 15.12 लाख लोग आवासित हो चुके हैं, इनमे से 11 लाख 85 हजार 815 लोग कोरेंटिन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके है. श्री कुमार ने कहा कि सरकार का ध्यान रोजगार सृजन परविशेष तौर पर है. सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

लॉकडाउन पीरिया से लेकर अभी तक लगभग चार लाख 42 हजार योजनाओं के तहत चार करोड़ 93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया गया है.एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालयद्वारा जारी नयी गाइडलाइन के मुताबिक एक जून से अब तक कुल 10 एफआइआर दर्ज की गयी हैं और 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं. 3,787 वाहन जब्त किये गये और कुल एक करोड़ 14 लाख 70 हजार 300 रुपयेकी राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी.

Next Article

Exit mobile version