Loading election data...

पटना में फाइनेंस कंपनी से दिनदहाड़े लूट, ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटा चार करोड़ का सोना

पटना स्थित IIFL फाइनेंस में अपराधियों ने दिनदहाड़े चार करोड़ रुपये से अधिक की सोने की लूट को अंजाम दिया है. इतना इह नहीं अपराधियों ने भागने के दौरान स्टाफ और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 9:00 PM

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भागवत कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित IIFL फाइनेंस में अपराधियों ने दिनदहाड़े चार करोड़ रुपये से अधिक की सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया है. चार हथियारबंद अपराधियों ने महज कुछ ही मिनटों में आठ किलो सोना बैग में भरकर फरार हो गये.

ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया

अपराधियों ने भागने के दौरान स्टाफ और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद सभी ने दरवाजा को तोड़कर जब बाहर आये तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी सचिवालय, एएसपी फुलवारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. घटना के बाद पुलिस कॉलोनी इलाके में हड़कंप मच गया. मामले के तुरंत बाद एसएसपी ने एसआइटी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

गार्ड को पीटते ले गया अंदर

घटना की जानकारी देते गार्ड नवीन कुमार ने बताया कि पहले दो अपराधी गोल्ड लेने का बहाना बनाकर अंदर घुसे. तलाशी लेने के बाद दोनों को अंदर जाने दिया. महज कुछ ही मिनटों बाद दो और अपराधी बैग लेकर ऑफिस के गेट पर आ गये. जैसे ही तलाशी लेने के बाद बैग बाहर रखने को कहा तो, दोनों मुक्के से पीटते हुए मुझे अंदर ले गया. मैं कुछ समझ पाता कि तबतक दोनों अपराधियों ने महिला समेत तीन ग्राहकों पर पिस्टल तान दिया. यह देख जब बैंक मैनेजर धीरज और स्टाफ नवनीत कुमार बाहर आये तो उन्हें भी हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. यह देख जब बलमीचक की रहने वाली महिला ग्राहक चिल्लाने लगी तो उसके सिर पर पिस्टल सटा चुप करा दिया. इसके बाद बैग में भरकर करीब आठ किलो सोना लेकर बड़े आराम से फरार हो गये.

महज तीन घंटे के भीतर दो लूट

सबसे हैरत की बात यह कि अपराधियों ने एक ही थाना क्षेत्र में महज तीन घंटे के भीतर दो लूटकांड की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. दरअसल शुक्रवार की दोपहर 12:30 से 1 के बीच में गर्दनीबाग पुलिस कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी शॉप से पांच अपराधियों हथियार के बल पर डेढ़ लाख सोना लेकर फरार हो गयी. पुलिस इसकी जांच में जुटी ही थी कि महज घटनास्थल से दस मकान बाद अपराधियों ने आइआइएफएल कंपनी से आठ किलो सोना लूट लिया.

खगौल की ओर भागे अपराधी

घटना के बाद एसआइटी टीम और अन्य थानों की पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोना लूटने के बाद सभी अपराधी खगौल की ओर भाग निकले हैं. अपराधियों ने घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही अपनी बाइक रख दी थी. कुछ दूर पैदल चलने के बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये. पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान कर ली है, बताया जा रहा है कि यह दोनों पहले भी लूटकांड में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version