Loading election data...

कैंपस : किशोर-किशोरियों के जीवन में कौशल में गुणात्मक सुधार के लिए चार दिवसीय कार्यशाला की हुई शुरुआत

महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग में किशोर-किशोरियों के जीवन कौशल मॉड्यूल के कार्यान्वयन को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:51 PM

संवाददाता,पटना महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग में किशोर-किशोरियों के जीवन कौशल मॉड्यूल के कार्यान्वयन को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 71 शिक्षकों ने भाग लिया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों के जीवन कौशल में गुणात्मक सुधार लाना है. महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशक राजीव वर्मा ने बताया कि आज के समय कि यह आवश्यकता है कि हम बच्चों को जीवन कौशल की शिक्षा दें. जीवन कौशल शिक्षा में बच्चे के समग्र व्यक्तित्व को ध्यान में रखा जाता है. यह किसी भी तरह की परिस्थिति को संभालने की ताकत देता है और किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष का सामना करने का साहस देता है. किशोर-किशोरियों के जीवन कौशल मॉड्यूल के कार्यान्वयन के लिए प्रथम चरण में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित 37 आवासीय और दो उच्च विद्यालयों के कुल 71 प्रतिभागियों के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े कौशल जैसे आत्म-संवेदना, आत्म-विश्वास, संचार कौशल, निर्णय लेने की क्षमता और सामाजिक कौशल को विकसित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. यूनिसेफ के विशेषज्ञ शिव शंकर, अनुराधा सिन्हा, पंकज कुमार राय और प्रेरणा कुमारी की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के सत्रों के दौरान समूह चर्चा के माध्यम से किशोरों की समस्याओं और उनकी मानसिकता को समझने की कोशिश की गयी. जीवन कौशल कार्यक्रम के उद्देश्यों और संरचना का परिचय देते हुए किशोरों को इन कौशलों को जीवन में शामिल करने के पर बल दिया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु किशोरों को समझना, जीवन कौशल कार्यक्रम का अवलोकन, बाल अधिकारों का परिचय, स्व-जागरूकता, जीवन कौशल का परिचय, बाल अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और लिंग विविधता और सामाजिक समावेशन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version