गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन किशोर सहित चार की मौत
एनटीपीसी थाने के सहनौरा गांव के सामने गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन किशोर समेत चार लड़कों की मौत हो गयी. इनमें दो सहोदर भाई थे.
प्रतिनिधि, बाढ़ एनटीपीसी थाने के सहनौरा गांव के सामने गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन किशोर समेत चार लड़कों की मौत हो गयी. इनमें दो सहोदर भाई थे. तीन सहनौरा गांव के, जबकि एक समस्तीपुर के चमथा गांव का रहने वाला था. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा नदी में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद चारों के शव बरामद किये गये. सभी को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टराें ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल गांव से चार किमी की दूरी पर है. वहीं ग्रामीणों ने मुआवजा आदि की मांग के लिए गांव के पास प्रदर्शन किया. एक को बचाने में अन्य तीनों भी डूबे : मिली जानकारी के अनुसार सुदर्शन कुमार (16 वर्ष), आदित्य सिंह (11 वर्ष), अनुज सिंह (10 वर्ष) व रवि कुमार (20 वर्ष) घर से रविवार की दोपहर खेलने के लिए गंगा नदी की तरफ निकले थे. खेलने के बाद सभी गंगा नदी के किनारे नहाने लगे. इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा. इसके बाद उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर तीन बच्चे डूब गये. इसके बाद सुदर्शन कुमार ने अपने घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद सुदर्शन भी बच्चों को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद कर कोशिश करने लगा. इस दौरान सुदर्शन भी डूब गया. गांव में सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग गंगा नदी पहुंचे. इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. तीन बच्चों के शव गंगा नदी में मिले, जबकि एक शव को ग्रामीण और पुलिस की मदद से जाल के सहारे बाहर निकल गया. थर्मल पावर के लिए पानी की निकासी से गंगा में बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों का कहना है कि थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा गंगा नदी से पानी की निकासी इस इलाके से बड़े पैमाने पर की जाती है. इससे ढीबर पंचायत के कई क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे गहरे गड्ढे हो गये हैं, जो लगातार असुरक्षित साबित हो रहे हैं. आदित्य सिंह और अनुज सिंह सहोदर भाई थे, जबकि सुदर्शन कुमार चचेरा भाई था. मृतरवि कुमार फुफेरा भाई था, जो समस्तीपुर जिले के चमथा का निवासी था और ननिहाल में रह रहा था. रजनीश के दो बच्चों की मौत के बाद मातम छा गया है. सुदर्शन फिलहाल कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था, जबकि आदित्य व अनुज मिडिल स्कूल के छात्र थे. रजनीश व उसका भाई शशिबिंदु एनटीपीसी में काम करता है. चार की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है