मवेशियों का चारा लाने में चार डूबे तीन की बची जान, एक की मौत

नगर परिषद क्षेत्र के रामघाट-गढ़पर के पास जानवरों का चारा लेकर वापस घर लौट रहे चार युवक नदी में डूब गये. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से डूब रहे चार लोगों में से तीन लोगों को बचा लिया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 12:42 AM
an image

प्रतिनिधि, मनेर

नगर परिषद क्षेत्र के रामघाट-गढ़पर के पास जानवरों का चारा लेकर वापस घर लौट रहे चार युवक नदी में डूब गये. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से डूब रहे चार लोगों में से तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान मनेर चारहजार मुहल्ले के सुशील पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ गुंगा के रूप में की गयी है. मौत की घटना के बाद युवक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र के रामघाट-गढपर के रहने वाले चार युवक एक साथ सोन सोता नदी के उस पार से मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए गए हुए थे. वापस चारा लेकर लौटने के दौरान चारों लोग सोन नदी के सोता में डूबने लगे. चारों को डूबता हुआ देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने पानी में कूद कर किसी तरह तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन एक युवक की सोन नदी के सोता में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version