पंडारक. हीट वेव की चपेट में आने से चार छात्राएं बीमार

शुक्रवार को हीट वेव से प्रभावित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंडारक की चार छात्राओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:09 AM

पंडारक. शुक्रवार को हीट वेव से प्रभावित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंडारक की चार छात्राओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में भर्ती कराया गया. प्रभावित छात्राओं में सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, संगीता कुमारी व जुली कुमारी शामिल है. प्राथमिक उपचार के बाद सोनाली कुमारी को पटना रेफर कर दिया गया. बाकीं तीन का उपचार पंडारक अस्पताल में किया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बृजमोहन सिंह ने बताया कि प्रभावित छात्राओं को चक्कर आना, पेट में दर्द तथा सांस फूलने की शिकायत थी. ———————- दौलतपुर टोला में दो हफ्ते से नहीं मिल रहा पानी पंडारक. खुशहालचक पंचायत के दौलतपुर टोला में लोगों को दो हफ्ते से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुंगन कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से तकनीकी कारणों से हर घर नल का जल योजना बंद है. वही टोला में गाड़े गये आधा दर्जन से ऊपर चापाकल भी खराब हैं. उन्होंने ने बताया कि बंद पड़े नल जल योजना तथा चापाकल को चालू करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बाढ़ के सहायक अभियंता से उन्होंने गुहार लगायी लेकिन नतीजा सिफर रहा. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या–03 की आबादी लगभग 500 के आस पास है. मारपीट का मामला दर्ज, 10 को बनाया आरोपित पंडारक. थाना क्षेत्र के पूर्वी पैठानीचक टोला में गुरुवार को एक पक्ष द्वारा मारपीट कर एक ही परिवार के चार लोगों को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने कौशिल्या देवी के बयान पर एक मामला दर्ज किया है, जिसमें गौतम कुमार सहित दस ज्ञात तथा पांच अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया. मारपीट का कारण पीड़ित पक्ष द्वारा छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version