Patna News : पटना में 25 चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के चार शातिर वैशाली से धराये

पटना में बीते 100 दिनों में 25 चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने वैशाली के देसरी से पकड़ा है, जिनमें एक सोनार भी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 2:02 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना में बीते 100 दिनों में 25 चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस गिरोह के चार शातिरों को एसकेपुरी थाने की पुलिस ने पकड़ा है, जिनमें एक सोनार भी है. गिरफ्तार आरोपितों में वैशाली के देसरी प्रखंड स्थित नया गांव निवासी सुजीत, आनंद, कुंदन और अमित (सोनार) शामिल हैं. गिरोह से पास से पुलिस ने सोने की तीन चेन, 2.29 लाख रुपये, तीन अपाचे बाइक, आरोपितों के कपड़े और हेलमेट बरामद किये गये है. शुक्रवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरोह के एक और शातिर का नाम सामने आया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरोह का सरगना सुजीत है. वहीं, अमित स्नैचिंग के सोने को गला कर बेच देता था. उससे मिले पैसे सभी आपस में बांट लेते थे.

दिन में पटना आते, रात को वैशाली लौट जाते

ये शातिर सुबह वैशाली के देसरी से निकलते थे. जब निकलते थे तो बाइक के नंबर प्लेट ऑरिजिनल रहते थे. इसके बाद बीच रास्ते में नंबर प्लेट को बदल कर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे, ताकि पुलिस खोज न पाये. इसके बाद पूरे दिन शास्त्रीनगर, अगमकुआं, एसकेपुरी, गर्दनीबाग, सचिवालय, पत्रकार नगर और कंकड़बाग के इलाकों में घूमते थे. इन इलाकों में टारगेट कर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद रात में सभी लौट जाते थे. रास्ते में ऑरिजिनल नंबर प्लेट लगा लेते थे.

सभी कांडों के सीसीटीवी विश्लेषण में खुला राज

सेंट्रल एसपी ने बताया कि चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाएं होने के बाद सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. इसके बाद करीब 25 कांडों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. ये शातिर कब और कहां से इंट्री करते हैं. घटना के बाद ये कहां-कहां जाते हैं. विश्लेषण में ही पता चला कि ये लोग सुबह में गांधी सेतु से गंगापथ होते हुए शहर में इंट्री करते हैं. इसके बाद घटना को अंजाम देते हुए फिर से इसी रास्ते वैशाली चले जाते हैं.

मास्टरमाइंड सुजीत देसरी में बनवा रहा घर

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पटना से पहले एक संदिग्ध को पकड़ा. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने पूरा राज खोला. इसके बाद वैशाली में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. सुजीत इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और देसरी में अपना नया घर बनवा रहा है. एसपी ने बताया कि जब्त की गयी तीनों बाइक नयी हैं. गिरोह ने स्नैचिंग के पैसे से ही तीनों बाइक खरीदी है. सुजीत की संपत्ति की भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version