Loading election data...

गुलजार हुआ बाजार, चार किलो सोना व 80 किलो चांदी बिकी

Patna News : धनतेरस के बाजार में मंगलवार को महंगाई हार गयी, लोगों ने देर रात तक खरीदारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:00 AM

अमिताभ श्रीवास्तव , पटना सिटी

धनतेरस के बाजार में मंगलवार को महंगाई हार गयी, लोगों ने देर रात तक खरीदारी की. सर्राफा बाजार में चांदी के सिक्के की खनक व चांदी के बिस्कुट की चकाचौंध के साथ सोने के आभूषण भी डिमांड में दिखा. बाजार सूत्रों की मानें तो पटना सिटी के आभूषण बाजार में लगभग चार किलो सोना और 80 किलो से अधिक चांदी की खपत धनतेरस बाजार में हुई. बाजार में चांदी के सिक्के 1200 से 1400 रुपये प्रति पीस, चांदी बिस्कुट बाजार में एक हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध था. पश्चिम दरवाजा के लक्ष्मी ज्वेलर्स के पंकज गुप्ता ने बताया कि बाजार में पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम की वजन में बिस्कुट उपलब्ध है. सर्राफा बाजार में चांदी के गणेश लक्ष्मी, देवी देवताओं की मूर्ति, डिनर सेट आदि की खरीदारी हुई.इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लगी थी लोगों की भीड़

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी ग्राहकों का मजमा देर रात तक लगा था. कोई परिवार के संग एलसीडी खरीदने आया था, तो कोई म्यूजिक सिस्टम यहां भी मोल जोल और स्कीम का जायजा ले खरीदारी चल रही थी. गुजरी बाजार स्थित संगीत महल के शाह जाैहर इमाम जाैनी ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा कारोबार में सुधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version