पटना : डीआरआइ, मुजफ्फरपुर की टीम कस्टम की मदद से पटना के मीठापुर बस स्टैंड से दो तस्करों के पास से चार किलो साेने का बिस्कुट जब्त की है. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जाती है. टीम ने दोनों तस्करों को भी दबोच लिया है. दोनों से फिलहाल गहनता से पूछताछ की जा रही है. दोनों गुवाहाटी के रहने वाले है. 24 पीस गोल्ड बिस्कुट म्यांनमार से तस्करी कर गुवाहाटी होकर दिल्ली जा रहे थे.
डीआरआइ के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. दोनों ने अंडरवियर और ट्रॉली बैग के हैंडल में गोल्ड छिपा कर रखा था. इसी गिरोह के आठ किलो सोेने को डीआरआइ की टीम ने सिलीगुड़ी व दिल्ली में छापेमारी कर जब्त किया है. सूत्रों की माने तो तस्करों को खेप भेजने वाला माफिया ने मोटी रकम पर सौदा तय किया था. 25 फीसदी राशि अग्रिम के तौर पर दिया था. दिल्ली पहुंचाने पर दिल्ली का माफिया को बाकी के राशि का भुगतान करना था.