घर से चार लाख नकद व पांच लाख के गहने उड़ाये

patna news: फतुहा. सोमवार की रात्रि फतुहा के गोविंदपुर के मौसिमपुर कुर्था मुहल्ले में स्थित एक बंद घर से चोरों ने चार लाख तीस हजार रुपये नकद समेत पांच लाख तीस हजार के गहने की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:24 AM

फतुहा. सोमवार की रात्रि फतुहा के गोविंदपुर के मौसिमपुर कुर्था मुहल्ले में स्थित एक बंद घर से चोरों ने चार लाख तीस हजार रुपये नकद समेत पांच लाख तीस हजार के गहने की चोरी कर ली. पीड़ित नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गराईं बीघा गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार है. जो सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट में पूड़ी-जलेबी की दुकान चलाता है. रात में वह दुकान में रह गया था. जबकि उसकी पत्नी रेखा देवी अपने मायके चली गयी थी. किराये का घर बंद था. घर मालिक शंकर जायसवाल का बेटा भी बाहर में नौकरी करता है. जब विकास कुमार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दुकान से अपने किराये के घर पहुंचा तो देखा कि घर अंदर से बंद है. छत पर चढ़कर देखा की छत पर सीढ़ी के दरवाजे का ताला टूटा है. जैसे ही घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा था और अलमीरा में रखा चार लाख तीस हजार नकद और करीब एक लाख के गहने गायब थे. वहीं मकान मालिक के बेटे के कमरे का भी दरवाजा टूटा था और कमरे का सारा सामान बिखरा था. कमरे में पैसा और गहना नहीं रहने के कारण उसके कमरे से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम मौके पर बुलाया और जांच की.

फोटो – फतुहा के मोसिमपुर कुर्था में बंद घर से चोरों द्वारा चोरी करने के बाद बिखरा सामान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version