2023 तक हो जायेगा मीठापुर-महुली के बीच फोर लेन एलिवेटेड रोड तैयार, शिफ्ट होंगे 700 पेड़

पटना–गया रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक फोर लेन एलिवेटेड रोड मेसर्स एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बनायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 7:50 AM

प्रमोद झा, पटना. शहर में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली पर जोर दिया जा रहा है.

वहीं, मीठापुर-महुली के बीच फोर लेन एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए लगभग 700 पेड़ हटाये जायेंगे. रोड निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है.

जानकारों के अनुसार, मापी में निर्माण स्थल पर पेड़ बीच में आ रहे हैं. इसे हटाने के बाद ही काम शुरू हो पायेगा.

निर्माण स्थल के आसपास आनेवाले कंस्ट्रक्शन भी हटाये जायेंगे. रोड निर्माण करनेवाली कंपनी एफकॉन्स की ओर से मापी कराकर जगह चिह्नित किये जा रहे हैं.

पथ विकास निगम के सूत्रों के अनुसार, सड़क के बीच में आने वाले पेेड़ को शिफ्ट करने की योजना है. सभी पेड़ों को एसएच 78 बिहटा-सरमेरा सड़क के किनारे लगाने की योजना है.

2023 तक रोड बनकर हो जायेगा तैयार

पटना–गया रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक फोर लेन एलिवेटेड रोड मेसर्स एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बनायेगी.

लगभग नौ किलोमीटर रोड के निर्माण पर 668़ 79 करोड़ खर्च होगा. वर्ष 2023 तक यह बनकर तैयार होगा.

एलिवेटेड रोड बनने से मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, महुली बसावट के आवागमन में सुविधा होगी.

साथ ही पटना से गया, गया से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बख्तियारपुर व बख्तियारपुर से पटना एनएच 83, एनएच 82, एनएच 31 व एनएच 30 जुड़ेगा. इसके बनने से पटना-गया जाम से मुक्ति के साथ आवागमन की सुविधा होगी. सिपारा गुमटी के ऊपर दो लेन का आरओबी बनेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version