सालेहपुर से राजगीर तक बनेगा फोरलेन

राज्य में बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण हिस्से में शामिल नालंदा जिला में सालेहपुर से राजगीर एनएच-82 काे करीब 28 किमी लंबाई में फोरलेन बनाया जायेगा. यह ग्रीनफील्ड यानी नयी सड़क है. करीब सात सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह सड़क नूरसराय-अहियापुर-सिलाव से होकर गुजरेगी. इस सड़क को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:20 AM

संवाददाता, पटना

राज्य में बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण हिस्से में शामिल नालंदा जिला में सालेहपुर से राजगीर एनएच-82 काे करीब 28 किमी लंबाई में फोरलेन बनाया जायेगा. यह ग्रीनफील्ड यानी नयी सड़क है. करीब सात सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह सड़क नूरसराय-अहियापुर-सिलाव से होकर गुजरेगी. इस सड़क को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसका निर्माण इसी साल शुरू हाेने और 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के बनने से राजधानी पटना से राजगीर तक नयी कनेक्टिविटी विकसित हो जायेगी.

सूत्रों के अनुसार सालेहपुर से राजगीर तक एनएच के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इस सड़क को बनाने में तीन फ्लाइओवर और 70 अन्य छोटी-बड़ी संरचनाओं का निर्माण होगा. इसमें कई छोटे पुल-पुलिया व कलवर्ट का निर्माण शामिल हैं. इस सड़क के बनने से आने वाले समय में पटना से राजगीर तक जाने का एक और विकल्प मिल जायेगा. इसके लिए एक नयी सड़क का विकल्प विकसित किया जा रहा है. यह दो-लेन सड़क पटना के करौटा स्थित जगदंबा स्थान से दक्षिण तेलमर के रास्ते एक सड़क नरसंडा से सालेहपुर (एनएच-30 से एसएच-78) जाकर इस नयी सड़क में मिल जायेगी. ऐसे में पटना से राजगीर तक नयी कनेक्टिविटी विकसित हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version