डॉक्टरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के स्थानांतरण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर विभाग ने स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:31 PM

जून में सरकार चिकित्सकों और कर्मचारियों का करती है ट्रांसफर-पोस्टिंग संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के स्थानांतरण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर विभाग ने स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी के अन्य सदस्यों में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार, निदेशक प्रमुख डॉ सुनील कुमार झा और अपर निदेशक,स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ विरेश्वर प्रसाद को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में तीन साल से एक ही स्थान पर कार्यरत चिकित्सकों का ट्रांसफर जून माह में करता है. इसकी तैयारी विभाग ने अभी से कर ली है. विभाग द्वारा इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सरकारी सेवकों के स्थानांतरण और पदस्थापन तीन वर्षों की सेवा अवधि पूरी करने के बाद की जानी है. इस बीच पटना हाइकोर्ट द्वारा भी विभाग को तीन वर्षों से एक ही स्थान पर काम करनेवाले चिकित्सकों के स्थानांतरण का आदेश दिया गया है. इस आदेश को देखते हुए विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के पदस्थापित चिकित्सकों के स्थानांतरण और पदस्थापन के साथ तीन वर्षों से अधिक समय तक एक ही स्थान पर पदस्थापित चिकित्सकों का स्थानांतरण और पदस्थापन कमेटी के माध्यम से की जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष स्वास्थ्य सचिव द्वारा स्थानांतरण और पदस्थापन की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद चिकित्सकों का ट्रांसफर होगा. इस कमेटी से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में सरकार द्वारा जून माह में समीक्षा करते हुए आवश्यकता अनुसार स्थानांतरण व पदस्थापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version