पटना. दीघा के रामजीचक में तीन अगस्त को बदमाशों ने शराब के नशे में रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. लेकिन इस घटना को रामजीचक की पटेल गली के रहने वाले देवराज उर्फ जॉनी ने देख लिया. इसके बाद मामले को दबाने के लिए बदमाशों ने देवराज की भी गोली मार कर हत्या कर दी. साथ ही दोनों के शवों को बोरे में भर कर गंगा नदी में फेंक दिया. परिजन जब देवराज को खोजने लगे और वह नहीं मिला, तो सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें यह जानकारी मिली कि देवराज को दो लोग पकड़ कर पिटाई कर रहे थे. इसके बाद अनहोनी का शक हुआ और दीघा थाने में पांच अगस्त को शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने जांच की और घटना को अंजाम देने में शामिल दीघा रामजीचक निवासी विनय कुमार, अथमलगोला निवासी हरेराम राय व दानापुर नासरीगंज निवासी आनंद उर्फ बंटी कुमार को अथमलगोला और दीघा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक देसी पिस्टल, छह कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है