दानापुर में ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है.
दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में रूपसपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रूपसपुर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के पास से एक चाकू, एक ऑटो व 5200 नकद रुपये बरामद किया गया है. गिरफ्तार लक्ष्मण पासवान कौशल नगर के झोंपड़पट्टी हवाई अड्डे, रोशन कुमार आशियाना खाजपुरा, छोटू कुमार न्यू सबजपुरा व मनीष यादव अनिसाबाद बेऊर के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में नेपाल के सिरहा के मिरचया थाने के परछिलवा निवासी अमन सरदार ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से आये मजदूरों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को रूपसपुर पुलिस को सूचना मिली की खगौल स्टेशन से मीठापुर बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो सवार यात्रियों के साथ खगौल दीघा नहर के पिलर नंबर 230 के पास चाकू दिखाकर तीन ऑटो सवार यात्री अमन सरदार, पवन कुमार सरदार व मनोज कुमार मंडल से 15 हजार नकद रुपये लूट लिया था. ये लोग खगौल रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्य से कमा घर लौटे मजदूर लोगों को अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार लक्ष्मण, छोटू, रोशन व मनीष से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है