Patna : न्यू मार्केट इलाके में चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया इ-रिक्शा
कोतवाली थाने के न्यू मार्केट इलाके में चार की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा कर चालक सोनू कुमार से इ-रिक्शा लूट लिया और भाग गये. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया.
संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के न्यू मार्केट इलाके में चार की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा कर चालक सोनू कुमार से इ-रिक्शा लूट लिया और भाग गये. घटना मंगलवार की सुबह हुई. सोनू मुसल्लहपुर हाट में किराये का कमरा लेकर रहता है. उसे सुबह में किसी ने पटना जंक्शन गोलंबर चलने को कहा. वह उसे लेकर पहुंचा और उतार दिया. इसके बाद वह जाने लगा तो चार युवक पहुंच गये और काफी जल्दबाजी दिखाते हुए आर ब्लॉक की ओर चलने को कहा. इसके बाद वे लोग उस पर बैठ गये. सोनू उन सभी को लेकर आगे बढ़ने लगा. कुछ दूरी पर न्यू मार्केट जाते ही चारों उसे एक गली में ले गये और मारपीट करने लगे. इसके बाद उस पर पिस्तौल तान दी और इ-रिक्शा लेकर फरार हो गये. इ-रिक्शा आलमगंज थाने के मलिया महादेव इलाके की रहने वाली आरती देवी के नाम पर है. सोनू उसे चलाता था और मुसल्लहपुर हाट स्थित अपने घर के पास ही लगाता था. इस संबंध में सोनू ने कोतवाली थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सोनू ने बताया कि उसे पिस्तौल का भय दिखा कर इ-रिक्शा छीन लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है