चार विधायकों ने पार्टी छोड़ी, इनकी सदस्यता हटायें : राजद

विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंप कर आग्रह किया है कि सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, मोकामा विधायक नीलम देवी, शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोहनियां (एससी) विधायक संगीता कुमारी की सदस्यता समाप्त की जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:06 AM

संवाददाता, पटना विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंप कर आग्रह किया है कि सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, मोकामा विधायक नीलम देवी, शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोहनियां (एससी) विधायक संगीता कुमारी की सदस्यता समाप्त की जाये. पत्र में शाहीन ने संबंधित विषय में विधानसभा अध्यक्ष को बताया है कि इन सभी सदस्यों ने राजद के विधायक के रूप से स्वेच्छा से दल छोड़ा है. इसकी सूचना एवं तथ्य पहले ही दिये जा चुके हैं. उस समय भारतीय संविधान की अनुसूची-10 के तहत इन सभी विधायक की सदस्यता निरर्हित या समाप्त करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक उनकी सदस्यता समाप्त नहीं की गयी है. इसी संदर्भ में महागठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के नेतृत्व में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर दल बदल कानून के तहत चारों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया. सिद्दीकी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमारे दल के चारों विधायकों ने हमारे दल से इस्तीफा दिये बिना व्हिप का उल्लंघन करते हुए दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण की है. यह दल बदल कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. कहीं ऐसा न हो कि जब तक उन पर कार्रवाई हो, तब तक विधानसभा का यह कार्यकाल भी समाप्त हो जाए. अगर इनकी सदस्यता खारिज नहीं की गयी, तो अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिलेगा. इसलिए समय रहते हुए इनकी सदस्यता खत्म की जाए. उन्होंने कहा कि इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हम लोगों को बताया है कि संबंधित सदस्यों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version