3 महीने में काम करने लगेंगे चार नये अंचल कार्यालय
पटना सदर अंचल को बांट कर नवसृजित चार नये अंचल- पटना सदर, पाटलिपुत्र , पटना सिटी और दीदारगंज अंचल कार्यालय अगले तीन महीने में काम करने लगेंगे.
संवाददाता, पटना पटना सदर अंचल को बांट कर नवसृजित चार नये अंचल- पटना सदर, पाटलिपुत्र , पटना सिटी और दीदारगंज अंचल कार्यालय अगले तीन महीने में काम करने लगेंगे. इस अवधि में इनके कार्यालयों के लिए जगह का चयन, अधिकारियों और कर्मियों के लिए पदसृजन सहित दस्तावेजों का बंटवारा किया जायेगा. इन सभी चार अंचल कार्यालयों के लिए करीब 40 पदों का सृजन कर राज्य कैबिनेट से मंजूरी ली जायेगी. इसके बाद सभी चार अंचलों में पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति होगी. फिलहाल राज्य कैबिनेट के निर्णय के बाद गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संकल्प जारी कर दिया. इस संकल्प के अनुसार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार द्वारा 11 जनवरी, 2012 को जारी अधिसूचना को शिथिल कर दिया गया है. साथ ही पटना सदर अंचल को विभाजित कर चार अंचलों के सृजन की मंजूरी दी गयी है. संकल्प में बताया गया है कि पटना जिले में पटना सदर अंचल क्षेत्रफल और जनसंख्या के दृष्टिकोण से काफी विस्तृत है. इस कारण अंचल में राजस्व कार्यों के समय पर निष्पादन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासनिक दृष्टिकोण और राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ करने सहित आम लोगाें के लिए संवेदनशील बनाने के लिए पटना सदर अंचल और नगर क्षेत्र में मौजूद हलका को विभाजित करने की आवश्यकता थी. अंचलों का बंटवारा होने से काम आसान होगा टना सदर अंचल को चार भागों में बांटे जाने से काम का निष्पादन करना आसान होगा. संबंधित अंचल के केवल मामले आने से अधिकारियों व कर्मियों पर भी काम का बोझ अधिक नहीं रहेगा. इससे मामले के निष्पादन में तेजी आयेगी. पटना सदर अंचल का बड़ा क्षेत्र होने से मामले अधिक आने को लेकर इसके निष्पादन में परेशानी हो रही है. पटना नगर निगम के छह अंचल व 75 वार्ड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सात पंचायतें अभी इसमें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है