Loading election data...

Bihar Special train: दीपावली और छठ पर रेलवे ने चलाई चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और रूट

Bihar Special train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.

By Paritosh Shahi | October 27, 2024 8:42 PM
an image

Bihar Special train: दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को त्योहारों में सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा. इन ट्रेनों में कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल गाड़ी संख्या 09803/09804 जो कोटा और दानापुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का रूट गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन का प्रस्थान समय कोटा से रात 9:25 बजे है और अगले दिन शाम 8 बजे यह दानापुर पहुंचेगी.

Bihar special train: दीपावली और छठ पर रेलवे ने चलाई चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और रूट 3

वापसी रूट

वापसी में दानापुर से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 19 तृतीय एसी कोच लगाये गये हैं. इसके अलावा पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 05739/05740 जो न्यूजलपाईगुड़ी और पटना के बीच यह स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, और मोकामा के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 2 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा. यह ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 5:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना से शाम 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसमें प्रथम एसी का 1, द्वितीय एसी के 2, तृतीय एसी के 6, इकोनॉमी एसी का 1, और शयनयान के 6 कोच लगाए गये हैं.

Bihar special train: दीपावली और छठ पर रेलवे ने चलाई चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और रूट 4

कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल (Katihar-Dauram Madhepura-Katihar Special)

कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का रूट पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, और मुरलीगंज से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. कटिहार से इस ट्रेन का प्रस्थान समय शाम 7 बजे है, और यह रात 10 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वापसी में दौरम मधेपुरा से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर रात 2:30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल (Katihar-Chhapra-Katihar Special)

कटिहार और छपरा के बीच यह स्पेशल ट्रेन नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर और सोनपुर से होते हुये चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार, रविवार और सोमवार को चलेगी, जबकि छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. कटिहार से प्रस्थान का समय शाम 4 बजे है और यह रात 12:20 बजे छपरा पहुंचेगी.

वापसी में छपरा से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय एसी का 1, तृतीय एसी के 3, शयनयान के 12, और साधारण के 5 कोच लगाए गए हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगी.

इसे भी पढ़ें: 29 से 31 अक्टूबर तक नौ मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक, इस वजह से लिया गया फैसला

Bihar Weather: 30 अक्टूबर तक बिहार में बारिश की संभावना, जानें IMD ने वेदर अपडेट में क्या बताया

Exit mobile version