सड़क हादसे में बिहार में चार लोगों की मौत
बिहार में सड़क हादसा, Road accident in Bihar
पटना : बिहार में बुधवार की सुबह विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना उस समय हुई, जब वह बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने जा रहा था. वहीं, बेगूसराय के बछवारा में ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इधर, नालंदा जिले में खड़े ट्रक में बाइक सवार की टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, पटना से सटे फुलवारी शरीफ के संपतचक प्रखंड कार्यालय के द्वार के सामने गोसाई मठ निवासी दिलीप कुमार बुधवार की सुबह अपनी पुत्री अंजली कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने बेली रोड जा रहे थे. इसी बीच, ट्रक ने पटना बाईपास रोड में फोर्ड हॉस्पिटल से करीब 200 मीटर पूरब की ओर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही दिलीप कुमार गिर गये और ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया. दिलीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री अंजली हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गंभीर रूप से घायल मैट्रिक की परीक्षार्थी अंजली को फोर्ड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अंजली की हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है.
वहीं, बेगूसराय में एनएच-28 पर दुलारपुर गांव स्थित पेठिया गाछी के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को बुधवार की सुबह टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हादसे के वक्त बाइक सवार चाचा-भतीजा किसी काम से तेघड़ा गये थे. वहां से लौटने के दौरान हादसा हो गया.
इधर, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक अंधेरे के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाये और ट्रक में ठोकर मार दी. बाइक की रफ्तार इतनी थी कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और हादसा हो गया.