Patna Crime News : आपसी रंजिश में पटेल नगर में चार लोगों को मारी गयी थी गोली; 1 गिरफ्तार, तीन हिरासत में
एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एएसपी काम्या मिश्रा और दो थानों की पुलिस ने होटल की घेराबंदी की. इसके बाद होटल के एक कमरे से सभी को पकड़ लिया. सभी एक कमरे में जश्न मनाने में जुटे थे.
पटना के शास्त्री नगर थाने के ऊर्जा ऑडिटोरियम के गेट नंबर दो के पास बुधवार की रात 12 बजे हॉस्टल संचालिका मीरा कुमारी से चेन लूट और उनके चार स्टाफ को गोली मारने की घटना को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने पाटलिपुत्र थाने के केसरी नगर के रोड नंबर 23 स्थित एक निजी होटल से चार लोगों को उठाया है. इस दौरान मौके पर सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा, एएसपी काम्या मिश्रा, पाटलिपुत्र व शास्त्रीनगर की पुलिस मौजूद थी. पकड़े गये चारों आरोपितों में होटल का मैनेजर रौशन झा के साथ तीन अन्य भी शामिल हैं. दरअसल, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी जांच के बाद यह कार्रवाई की है.
जल्द होगा मामले का खुलासा
एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एएसपी काम्या मिश्रा और दो थानों की पुलिस ने होटल की घेराबंदी की. इसके बाद होटल के एक कमरे से सभी को पकड़ लिया. सभी एक कमरे में जश्न मनाने में जुटे थे. सूत्रों के अनुसार कमरे में रखे एक बैग से न्यूज चैनल का लोगो भी मिला है. सूत्रों ने बताया कि एक से दो दिनों में पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी.
सभी ने पी शराब, फिर होटल व केसरी नगर में की फायरिंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन चारों के मीरा कुमारी के स्टाफ अभिषेक के साथ किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी. इसी को लेकर चारों काफी आक्रोशित थे. बुधवार की देर शाम भी चारों ने केसरी नगर स्थित होटल की बगल वाले प्लॉट पर पहले क्रिकेट खेला. फिर देर शाम होटल के कमरे में चारों ने शराब पी. घंटों मस्ती के बाद चारों होटल के कैंपस में आकर पिस्टल से फायरिंग की.
इसके बाद तीन युवक एक बाइक से केसरी नगर मोड़ पहुंचे और वहां भी फायरिंग की, फिर सीधे बोरिंग रोड से अभिषेक का पीछा करते हुए ऊर्जा ऑडिटोरियम के पास पहुंच गये और सुनसान इलाका देख अभिषेक की बुलेट को ओवरटेक कर रोक दिया. उसी पर हॉस्टल संचालिका मीरा कुमारी भी बैठी थीं. गाली-गलौज करते हुए अभिषेक पर फायरिंग की और मीरा के गले से चेन छीन ली. पीछे से स्कूटी पर अन्य स्टाफ ने जब पीछा करने की कोशिश की, तो ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे सोनू, आशीष और काजल को गोली लग गयी.