कार सवार लोगों से 25 हजार वसूली करने वाले दारोगा सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड, जेल

पटना गया रोड पर गौरीचक थाने में जांच के नाम पर हुई थी वसूली,गौरीचक थाने के गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी, सिपाही, चालक सहित चार पुलिसकर्मियों को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:55 PM
an image

फुलवारीशरीफ. पटना में शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार की उगाही करना गौरीचक थाना पुलिस के गश्ती दल में शामिल चार पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया. पटना-गया रोड में आधी रात कार सवार लोगों से जबरन वसूली के आरोप में गौरीचक थाना के चार पुलिसकर्मी को जांच के बाद निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया. जिन पुलिस कर्मियों को जेल भेजा गया है, उनमें प्रशिक्षु दारोगा विवेक कुमार, सिपाही अरुण कुमार, सिपाही चंदन कुमार व पुलिस जीप चालक प्रेम कुमार है. इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

गौरीचक थाना में रविवार को दीदारगंज के कोठीया के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने बताया कि एक दिसंबर यानी शनिवार की रात वह कार में चार लोगों के साथ गौरीचक थाना क्षेत्र के पटना गया रोड से गुजर रहे थे. रामगंज पेट्रोल पंप के पास गौरीचक थाने की गश्ती दल ने उनकी कार को रोका और तलाशी की. जब तलाशी में संदिग्ध कुछ नहीं मिला तो पुलिस कर्मियों ने उनलोगों के पास मौजूद 25 हजार रुपये छीन लिये. साथ में धमकी दी कि शिकायत कहीं करोगे तो झूठे केस में जेल भेज देंगे. मामला गौरीचक थाना में पहुंचते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये. शिकायतकर्ता के आवेदन पर जांच शुरू की गयी, इसकी जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गयी.

निलंबित कर भेजे गये जेल:

पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने बताया कि जांच के बाद मामला सही पाया गया है. इसके बाद उस समय रात्रि गश्ती में मौजूद प्रशिक्षु दारोगा विवेक कुमार, चालक प्रेम कुमार, सिपाही अरुण कुमार और चंदन कुमार को निलंबित करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया. इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version