बंदी के फरार होने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित ट्रांसपोर्ट में रविवार को मद्य निषेध विभाग की टीम की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान पकड़े गये दो शराब तस्करों में छपरा के अमनौर निवासी विनोद राय और वैशाली के लालगंज निवासी रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:32 AM

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित ट्रांसपोर्ट में रविवार को मद्य निषेध विभाग की टीम की ओर से की गयी छापेमारी के दौरान पकड़े गये दो शराब तस्करों में छपरा के अमनौर निवासी विनोद राय और वैशाली के लालगंज निवासी रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया था. टीम ने गिरफ्तार दोनों को चौक थाना पुलिस को सौंपा था. इसमें विनोद राय पुलिस को चमका देकर फरार हो गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि बंदी के फरार होने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की ओर से निबंलित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. फरार की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जबकि गिरफ्तार रवि रंजन को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान 22 प्लास्टिक गैलन में रखी 770 लीटर स्प्रिट जब्त की गयी है. प्रति गैलन में 35 लीटर रखे स्प्रिट मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है. छापेमारी में एक पिअपन वैन और बाइक व मोबाइल फोन जब्त करने के साथ 30 बोरा खाद और 1120 रुपये बरामद हुए थे. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, दारोगा राकेश कुमार व आकाश आनंद, सिपाही चालक गौतम कुमार,चौक थाना के दारोगा बबलू कुमार, सिपाही अंजली कुमारी और प्रतिमा कुमारी शामिल थे. टीम ने बताया कि जब्त किये गये स्प्रिट का इस्तेमाल कर सात से आठ हजार लीटर अंग्रेजी और देसी शराब का निर्माण हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version