पंडारक. शुक्रवार की रात पुलिस ने सुनसान स्थान पर चलायी जा रही एक दारू भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दस कारतूस और मोबाइल के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सत्येन्द्र यादव उर्फ सातो यादव, विशु राय, जितेन्द्र कुमार और बिट्टू कुमार हैं. शराब चुलाने और बिक्री का यह गोरखधंधा भुआपुर गांव के निकट डगराईन नदी के किनारे चल रहा था. पुलिस ने मौके से 20 लीटर देसी शराब, गैस सिलिंडर, रेगुलेटर, पाइप सहित अन्य सामान बरामद किया है. वहीं लगभग 150 लीटर अर्ध निर्मित शराब, शराब बनाने वाली सामग्री और शराब बनाने के दौरान प्रयोग में आने वाले अन्य सामान को घटना स्थल पर नष्ट किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने सतेन्द्र यादव उर्फ सातो यादव के पास से देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस, विशु राय के पास से चार कारतूस बरामद किया है. जबकि जितेन्द्र कुमार और बिट्टू कुमार के पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि डगराईन नदी के किनारे शराब चुलाने के साथ बिक्री का धंधा किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर सभी आरोपितों को पकड़ लिया और दारू भट्ठी को ध्वस्त कर दिया . पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना के सहायक अवर निरीक्षक पप्पु कुमार के बयान पर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है