11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरिक्ष की दुनिया को समझने चार विद्यार्थी जायेंगे इसरो

Patna News : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के बच्चे अंतरिक्ष की दुनिया को समझने के लिए इसरो के बेंगलुरु केंद्र जायेंगे.

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के बच्चे अंतरिक्ष की दुनिया को समझने के लिए इसरो के बेंगलुरु केंद्र जायेंगे. पटना जिले से इसरो भ्रमण के लिए 11वीं कक्षा से चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इनमें गवर्नमेंट गर्ल्स हाइस्कूल, गर्दनीबाग से मुस्कान व मुस्कान कुमारी का चयन किया गया है. इसके अलावा पटना कॉलेजिएट छात्र शुभम कुमार और पुनपुन के एसएलबी हाइस्कूल के छात्र राहुल कुमार का चयन किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने चयनित चार विद्यार्थियों की सूची बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेज दी है. परिषद की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित विद्यार्थियों की सूची मांगी गयी है. राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस अभियान में उन बच्चों को शामिल किया जायेगा, जो नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा और 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर टॉपर रहे हैं. इस अभियान में कुल 100 विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा. हर जिले से एक छात्र और छात्रा को टीम में शामिल किया जायेगा. पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में प्रखंडों की संख्या 18 से अधिक है, वहां से दो छात्र और दो छात्राएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है. परियोजना परिषद ने बच्चों के चयन के लिए पहले ही सभी जिलों को फॉर्मेट भेज दिया है. बच्चों के साथ नौ जिलों से 20 शिक्षक भी करेंगे भ्रमण इसरो के भ्रमण पर जा रहे बच्चों के साथ शिक्षक भी गाइड के रूप में जायेंगे. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, सहरसा, मुंगेर, पूर्णिया और गया जिले से शिक्षकों का चयन किया जायेगा. पटना जिले से चार और बाकी जिलों से दो-दो शिक्षक शामिल इसमें होंगे. चयनित शिक्षकों की सूची बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को जल्द ही भेजी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षकों की फाइनल सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही परिषद को चयनित शिक्षकों की फाइनल सूची भेज दी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा है कि इस अभियान के लिए इन जिलों से कुल 20 शिक्षकों सूची तैयार की जायेगी. उन्हीं शिक्षकों को बच्चों के साथ इसरो जाने का मौका मिलेगा, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान प्रदर्शनी, सेमिनार, क्विज का संचालन और पुरस्कार में अपना योगदान दिया हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें