दानापुर में चोरी की बाइक के साथ चार चोर हुए गिरफ्तार

patna news:दानापुर. शाहपुर पुलिस ने दाउदपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:21 AM

दानापुर. शाहपुर पुलिस ने दाउदपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर में राहुल कुमार मखदुमपुर, विक्की कुमार कोलरामपुर बडहरा भोजपुर, अविनाश कुमार अमहारा बिहटा व कुंदन कुमार मानस नयापानापुर अकिलपुर का निवासी है.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि रविवार को एसएसपी के निर्देश पर दाउदपुर में वाहन चेकिंग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि सअनि जितेंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल द्वारा दाउदपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान दानापुर की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े गये चारों से पूछताछ की गयी और गाड़ी का कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया है.

गाड़ी पर फर्जी नंबर लगाकर परिचालन कर रहा था और इंजन व चेचिस पर नंबर भी भिन्न है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विक्की कुमार, राहुल कुमार व कुंदन पर बड़हरा व शाहपुर में मामला दर्ज है. गिरफ्तार विक्की, राहुल, कुंदन व अविनाश से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

झगड़े के दौरान की फायरिंग हथियार के साथ पकड़ा गया

पटना सिटी. घर के पास चचेरे भाई से हुए झगड़े के दौरान फायरिंग कर रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर अगमकुआं थाना पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये युवक के पास से एक पिस्टल, दो गोली व मैग्जीन और तीन खोखा बरामद किया है.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अगमकुआं थाना के बड़ी पहाड़ी मुहल्ला में सुबह लगभग तीन बजे फायरिंग की सूचना पुलिस टीम को स्थानीय लोगों से मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम सत्यापन के लिए भेजा गया. पुलिस को देखते हुए फायरिंग कर रहा युवक सन्नी कुमार भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर सन्नी को पकड़ लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी कि सन्नी का चचेरे भाई से झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान उसने फायरिंग की. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की वजह से घटना स्थल पर मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी थी. लोग घटना से सहम गये थे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पकड़े गये युवक से यह भी पता लगा रही है कि हथियार उसके पास कहां से आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version