संवाददाता, पटना
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की और से शनिवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शहर के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस अवसर पर आइपीएस ऑफिसर विकास वैभव, संत माइकल हाइस्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू, माउंट कार्मल हाइस्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला एसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहम भी मौजूद रहे. समारोह में माउंट कार्मल हाइस्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा हिमांशी सिंह व संत माइकल हाइस्कूल की 12वीं की छात्रा जरीन जाफरी को एसोसिएशन की ओर से 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार हजार विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व आइजी विकास वैभव ने एसोसिएशन की ओर से माउंट कार्मल हाइस्कूल की प्राचार्या मृदुला एसी को बेस्ट प्रिंसिपल ऑफ द इयर का अवार्ड देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की संचालिका एवं एसोसिएशन की राष्ट्र कार्यालय सचिव फौजिया खान ने अतिथियों का एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रचार्या/ शिक्षक एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है