संवाददाता, पटना राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने चार इकाइयों को बिहार में 365.17 करोड़ के पूंजी निवेश के लिए स्वीकृति दे दी है. पर्षद ने यह निर्णय बुधवार को बैठक में लिया है. बैठक में निवेश प्रोत्साहन पर्षद के उच्चाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा बिहार में भारती एयरटेल लिमिटेड 268 करोड़ के निवेश से डाटा, कलेक्शन सेंटर और क्लाउड सेंटर खोलने जा रही है. इससे काफी युवक-युवतियों को रोजगार मिलने की संभावना है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक जनवरी को हुई पर्षद की बैठक में जिन इकाइयों को निवेश के लिए स्वीकृति दी गयी है, वे कंपनियां कैलसिंड पेट्रोलियम कोक (सीपीसी), पारबॉयल्ड राइस, ग्रेन बेस्ड एथेनॉल और बिस्कुट व रस्क का उत्पादन करेंगी. इस संदर्भ में प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि अन्य औपचारिकताओं के पूर्ण होने के उपरांत इन चार इकाइयों का निर्माण एवं संचालन शुरू किया जायेगा. 2025 के पहले दिन इन निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है, यह प्रदेश के औद्योगिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव का परिचायक है. बक्सर और मोतिहारी चार सितारा होटल खोलने का प्रस्ताव राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की 16 दिसंबर को हुई बैठक में बिहार टूरिज्म पॉलिसी के तहत पांच करोड़ से अधिक के दो प्रस्तावों को प्रथम क्लियरेंस दिया गया. इसमें संभावित पूंजी निवेश 35 करोड़ से अधिक का है. इसमें मोतिहारी और बक्सर में नये चार सितारा होटल, रिसोर्ट व हैरीटेज होटल खोले जाने का प्रस्ताव है. इन दोनों प्रस्ताव में क्रमश: 15 और 20 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित है. पांच प्रस्तावों को मिला प्रथम क्लियरेंस दूसरी तरफ बिहार आइटी पॉलिसी के तहत पांच करोड़ से अधिक के पांच प्रस्तावों को प्रथम क्लियरेंस दिया गया. इसमें संभावित पूंजी निवेश 314 करोड़ का है. इनमें तीन बड़े प्रस्ताव बिहटा स्थित सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए हैं. भारती एयरटेल यहां 268 करोड़ पूंजी निवेश से अपना डेटा सेंटर खोलने जा रही है. यहीं पर करीब 22 करोड़ में लेपटॉप और डेस्कटॉप निर्माण की यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव है. सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी 11 करोड़ का पूंजी निवेश से ड्रोन निर्माण करने की इच्छुक है. दो आइटी सेक्टर में दो अन्य प्रस्ताव मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्रों के लिए हैं. यह प्रस्ताव सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है