बाइपास पर चार वाहन आपस में टकराये, दो घंटे जाम में फंसे लोग

patna news: पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में एनएच पर बुधवार को हाइवा व ट्रक और कोयला लदे ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. जिसमें एक प्रसूता व एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:43 AM

पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में एनएच पर बुधवार को हाइवा व ट्रक और कोयला लदे ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. जिसमें एक प्रसूता व एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ मारपीट की. पहली घटना रानीपुर पैजाबा के पास बुधवार की सुबह हाइवा व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी.

हादसे में ट्रक का चालक उत्तर प्रदेश निवासी रविंद्र पटेल जख्मी होकर केबिन में फंस गया. इतना ही नहीं दोनों वाहनों की टक्कर में दो और ट्रक भी आपस में टकरा गये. इस कारण एनएच पर लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बाइपास थाना और यातायात थाना की पुलिस पहुंची.

और क्रेन से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला. फिर जख्मी हुए चालक रविंद्र पटेल को एनएमसीएच भेजा. हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गयी थी. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा आवाजाही सामान्य की गयी.

ट्रक और कार की टक्कर में प्रसूता महिला जख्मी

बुधवार की दोपहर में एनएच करमलीचक व टॉल प्लाजा के बीच ट्रक व कार की टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार प्रसूता महिला मामूली तौर पर जख्मी हो गयी.

आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना के बाद ट्रक चालक महेश को पकड़ लिया और मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास थाना की पुलिस भी पहुंची और चालक को बचाया और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. ट्रक चालक का कहना है कि वो ट्रक को साइड में खड़ा कर रखा था.

इसी बीच कार चालक ने आकर धक्का मार दिया. इधर कार चालक ने पुलिस को बताया कि वो गर्भवती पत्नी और भाई को लेकर अस्पताल जा रहा था. इसी क्रम में कोयला लोडेड ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार में धक्का मार दिया.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी फंसे जाम में

नालंदा से पटना आवास लौट रहे राजद के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी फोर लेन की जाम में लगभग पांच से दस मिनट तक फंसे रहे. बताया जाता है कि नालंदा गये थे. वहीं से उनका काफिला वापस लौट रहा था.

इसी दौरान टॉल प्लाजा पार करते हुए बाइपास थाना के महादेव स्थान के पास उनका काफिला लगभग पांच मिनट तक एनएच फोर लेन की जाम में फंसा रहा.

हालांकि तैनात पुलिसकर्मियों और यातायात पुलिस ने मशक्कत के बाद तुरंत काफिला को जाम से निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version