बिहटा में बालू लदे चार वाहन किये गये जब्त, चालक फरार

Patna News : बुधवार को बिहटा, नेउरा और अमहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:12 AM
an image

बिहटा . बुधवार को बिहटा, नेउरा और अमहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने चार वाहनों को जब्त किया. छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन छोड़कर फरार हो गये. दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग के लेकर लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बिहटा थाना क्षेत्र में बालू लदा दो ट्रैक्टर, अमहरा थाना की पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदा एक हाइवा ट्रक जबकि नेउरा थाना की पुलिस ने बालू ओवरलोडेड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. कुल चार वाहनों को जब्त किया गया है. जिसके ऊपर जिला खनन विभाग के द्वारा जुर्माना और मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version