पटना : युनाइटेड बैंक से लूट मामले में चार महिलाएं गिरफ्तार

पटना जंक्शन के पास मौजूद युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में दिसंबर 2019 को हुई नौ लाख रुपये के लूट मामले में कोतवाली पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 8:05 AM

पटना : पटना जंक्शन के पास मौजूद युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में दिसंबर 2019 को हुई नौ लाख रुपये के लूट मामले में कोतवाली पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला ने लुटेरों के साथ मिलकर लाइनर का काम किया था. लूट की घटना के दौरान बैंक के नीचे खड़ी थी. अन्य तीन महिलाएं भी दूर-दूर खड़ीं थी.

पुलिस के अनुसंधान में इनका नाम सामने आया था. इनकी तलाश चल रही थी. रविवार को सभी चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है. इसमें एक अरोपित कुंदन ने बताया था कि पटना जंक्शन पर देह व्यापर का धंधा करने वाली चार महिलाओं ने सहयोग दिया था और उन्हें 50 हजार रुपये हिस्सा दिया गया था.

देह व्यापार का भी करती थी काम 

पटना जंक्शन पर देह व्यापार का धंधा करने वाली महिलाओं के बारे में पता चला है कि यह महिलाएं पहले सिर्फ धंधा करती थीं, लेकिन अब छिनतई भी करती हैं. अपराधी गैंग के साथ मिलकर अपराध करती हैं. धंधे के लिए ग्राहक से सेटिंग करने के बाद सूनसान जगह पर अपने गैंग को बुलाकर ग्राहक के साथ मारपीट, लूटपाट करती हैं. ऐसी सूचना पहले से मिलती रही है. लेकिन, जिस तरह से लुटेरों के साथ मिलकर इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वह पहली बार बताया जा रहा है. पुलिस लाइनर की भूमिका निभाने के आरोप में चारों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version