Bihar News: पटना में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, चार युवक नदी में डूबे, दो शव बरामद, मचा कोहराम
पटना में गंगा नदी में चार युवक डूब गये हैं. जिसमें दो युवकों के शव बरामद किये गये हैं. चारो युवक पुलिसकर्मी के पुत्र बताये जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा में स्नान करने के लिए गये आधा दर्जन युवक नदी में डूब गये. इनमें दो युवकों ने फौरन खुद को बचा लिया लेकिन बाकी के चार युवक डूब गये. गहरे पानी में जाकर डूबे चार युवकों में दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों के शव बरामद किये गये हैं. वहीं बाकी दो की खोज गोताखोरों के जरिये की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में खेलने गये आधा दर्जन युवक क्रिकेट खेलने के बाद गंगा की ओर चले गये. सभी 6 दोस्त पास के ही राजापुल स्थित गंगा घाट चले गये. यहां अचानक एक युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा. जिसे बचाने के दौरान एक के बाद एक करके सभी युवक डूबने लगे. जिसमें दो युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचायी लेकिन चार युवक डूब गये.
चारो युवक गहरे पानी में जाकर डूब गये. बताया जा रहा है कि चारो युवक पुलिसकर्मी के पुत्र हैं. वहीं आनन-फानन में गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया. दो युवकों के शव बरामद किये गये हैं. जबकि दो युवकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गौरतलब है कि मोतिहारी में भी एक ऐसी ही घटना सामने आयी है जहां नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मोतिहारी के सुगौली थानाक्षेत्र से हो कर गुजड़ने वाली सिकरहना नदी में डूबकर बच्चे की मौत हो गयी. 12 वर्षीय कमलेश अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था. जहां नदी में डूबकर उसकी मौत हो गयी.