चौथे चरण का नामांकन समाप्त, 84 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
चौथे चरण का नामांकन समाप्त, 84 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
पटना.लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने का काम गुरुवार को पूरा हो गया है. पांचवें चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में कुल 84 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है तो उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 23 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. इसी प्रकार से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 14, बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से 14 और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. चौथे चरण के नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की जायेगी. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गयी है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन का काम शुक्रवार से आरंभ हो जायेगा. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी तीन मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. पांचवें चरण में प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच चार मई को की जायेगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है