‘मुझे लूटा और मेरी दुल्हन को साथ लेकर भाग गए…’, बिहार में शादी करके बुरा फंसा हरियाणा का युवक
Bihar News: बिहार में शादी करके हरियाणा का एक लड़का अब पछता रहा है. वो शादी करने आया तो उसे लूटा गया. उसकी दुल्हन लेकर भी सब भाग गए.
Bihar News: हरियाणा में खेती-किसानी करने वाले एक युवक के ऊपर भारी मुसीबत आ पड़ी है. बिहार में शादी करना उसे इस तरह महंगा पड़ेगा कि उसे दर-दर भटकना पड़ेगा, ये उसने सोचा भी नहीं होगा. पुलिस के पास मदद मांग रहे युवक ने बताया कि बिहार में उसकी नयी नवेली दुल्हन उसके पास से छीन ली गयी है. पैसे भी छीन लिए और भगा दिया गया. वहीं अब बिहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर सुपौल के जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
हरियाणा के युवक के साथ बिहार में क्या हुआ?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पीड़ित युवक हंसराज हरियाणा के हिसार अंतर्गत जुगलान गांव का रहने वाला है. इस गांव के कई पुरुषों की शादी बिहार समेत दूसरे राज्यों में हुई है. हंसराज के बड़े भाई कुलदीप ने पूरे मामले को लेकर बताया कि उनके गांव की सरपंच भी बिहार की हैं. यहां के कई पुरुषों ने बिहार की युवतियों से शादी की और खुशी से घर-परिवार चला रहे हैं. बताया कि सुपौल के जदिया गांव के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि उसकी एक रिश्तेदारी में लड़की है जो 22 साल की है, उससे हंसराज की शादी करवा देंगे जिसपर हंसराज का बड़ा भाई कुलदीप राजी हो गया. उसने लड़की की मां के इलाज के लिए 7000 रुपए भी लिए थे.
ALSO READ: ‘गर्भवती बनाओ 10 लाख पाओ’, कस्टमर की भी होड़, बिहार में चल रहा था प्रेग्नेंट जॉब सर्विस स्कैम
शादी हुई तय, 90 हजार से अधिक पैसे भी दिए
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कुलदीप ने FIR में कहा है कि सुपौल के त्रिवेणीगंज में लड़की को लेकर वो लोग आए और शादी तय हो गयी. दुल्हन के गहने, कपड़े आदि के लिए 91,600 रुपए भी लिए थे. शादी 31 अक्टूबर 2024 की शाम को सुपौल के कोरियापट्टी में हुई.
दुल्हन को लेकर भी भागे, लूटपाट के बाद भागने को कहा
पीड़ित का कहना है कि शादी के बाद लड़की वाले हमें कार से एक अनजान जगह पर ले गए और मारपीट करके हमसे नकद पैसे और मोबाइल छीन लिए.उन लोगों ने दुल्हन को भी अपने साथ ले लिया और मुझे वहां से भाग जाने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदिया थाना में केस दर्ज हुआ है और आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. सुपौल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.