पटना के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर जालसाजी, 50 लाख से अधिक की ठगी

ठगी के इस मामले में थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि फ्रॉड का शिकार हुए गिरिजेश ने ठगी करने काे लेकर राेहित के खिलाफ साक्ष्य दिया है. साक्ष्य में बैंक खाता का डिटेल और चेक भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी का सुराग लगाने में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 3:12 AM

पटना के संत माइकल स्कूल में दाखिला के नाम पर अभिभावकाें से ठगी करने के मामले पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ठगी के शातिर रोहित कुमार ने स्कूल के फादर के फर्जी साइन को स्कैन करा कर अपने पास रखा था. इसी साइन के आधार पर वो परिजनों से ठगी किया करता था. जानकारी के अनुसार वो अब तक एडमिशन के नाम पर 50 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर चुका है.

क्या कहते हैं थानेदार

ठगी के इस मामले में थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि फ्रॉड का शिकार हुए गिरिजेश ने ठगी करने काे लेकर राेहित के खिलाफ साक्ष्य दिया है. साक्ष्य में बैंक खाता का डिटेल और चेक भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी का सुराग लगाने में जुटी है. जरूरत पड़ी ताे स्कूल प्रबंधन और वहां के शिक्षकाें व कर्मियाें से भी पूछताछ की जाएगी कि कैसे जालसाज के पास स्कूल का फर्जी रसीद आ गया.

Also Read: पटना के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर 4.5 लाख रुपये की ठगी, डोनेशन के नाम पर ली थी रकम

4.50 लाख रुपये की ठगी का है मामला

बताया जा रहा है कि राेहित ने फादर के साथ फाेटाे भी खींचवा रखा है जिसे दिखा कर वह लोगों को अपने से फादर का करीबी बनाता है. धनरुआ के रहने वाले गिरिजेश कुमार से उनके दो बच्चाें के दाखिला के नाम पर उसने 4.50 लाख की ठगी है. गिरिजेश ने इस बबात दीघा थाना में केस दर्ज कराया है. रोहित ने गिरिजेश से एडमिशन के नाम पर सात लाख रुपये ले रखा था, जिसमें से 2.5 लाख रुपये लौटा चुका था.

Next Article

Exit mobile version