पटना के शास्त्री नगर थाने में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के बिजनेस प्वाइंट का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. कदमकुआं के आर्य कुमार रोड के रहने वाले और प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले अनिल कुमार वर्मा ने शास्त्री नगर थाने में एक कंपनी के संचालक के खिलाफ शिकायत की है.
अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि कंपनी के संचालक ने उन्हें अपनी कंपनी का बिजनेस प्वाइंट देने का झांसा देकर 8.14 लाख रुपये की ठगी कर ली. अनिल का यह भी आरोप है इस कंपनी के माध्यम से करीब 300 लोगों से दस करोड़ से अधिक की ठगी की गयी है.
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित जब संचालक से रकम मांगते हैं तो उन्हें धमकाया भी जाता है. उस कंपनी के संबंध में यह बताया जाता है कि संचालक के खिलाफ गोड्डा जिले के एक थाने में आइपीसी की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत केस दर्ज हैं.
Also Read: गया-औरंगाबाद सीमा पर CRPF व कोबरा ने नक्सली बंकर किया ध्वस्त, स्नाइपर व यूबीजीएल राइफल के साथ 3500 कारतूस जब्त
एमपी के छिंदवाड़ा निवासी हरीश कुमार से जालसाजों ने आर ब्लॉक कौटिल्य विहार होटल गेट के पास 1.20 लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में हरीश ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि वे पटना में लिफ्ट इंस्टॉल करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वह फ्रेजर रोड स्थित ग्रावो एलिवेटर के ऑफिस में गये और वहां से वापस कौटिल्य होटल के पास पहुंचे. उन्हें एमपी लौटना था. इसी बीच उन्हें एक व्यक्ति मिला, जिसने यह जानकारी दी कि वह डाक विभाग की गाड़ी चलाता है और उसे एमपी जाना है. वह चाहें, तो उनके साथ चल सकते हैं.
हरीश उस व्यक्ति के साथ जाने को तैयार हो गये, तो जांच करने के नाम पर उसने उनका सारा सामान ले लिया और उन्हें अपना बैग थमाते हुए कहा कि एक मिनट में वह जांच करवाने के बाद लौट जायेगा. इसके बाद हरीश को डाक विभाग की एक गाड़ी के पास रहने को बोल कर वह वहां से निकल गया.
उक्त व्यक्ति होटल कौटिल्या के एक गेट से घुसा और दूसरे से फरार हो गया. काफी देर बाद भी वह व्यक्ति नहीं लौटा, तो उन्हें गड़बड़ी की शंका हुई. शातिर उनका मोबाइल फोन, पर्स, एटीएम कार्ड भी अपने साथ ले गया था. इसके बाद उन्होंने अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि 1.20 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज करा दिया.