दुकानदार के खाते का इस्तेमाल कर साढ़े चार करोड़ का फर्जीवाड़ा
किराना दुकानदार रौशन कुमार के खाते से साढ़े चार करोड़ का फर्जीवाड़ा किया गया.
मोकामा. किराना दुकानदार रौशन कुमार के खाते से साढ़े चार करोड़ का फर्जीवाड़ा किया गया. इतनी बड़ी रकम का ऑनलाइन लेनदेन महज सात दिनों में किया गया. यह मामला मोकामा एसबीआइ शाखा से जुड़ा है. इस मामले में पीड़ित ने मोकामा थाने में एफआइआर दर्ज कराया है, जिसमें बैंककर्मी रणधीर कुमार पर जालसाजी का आरोप लगाया गया है. पीड़ित मोकामा के शिवनार गांव का निवासी है. उसका कहना है कि बैंककर्मी ने पांच लाख का लोन पास कराने का झांसा देकर उसके दुकान के चालू खाता का यूजर और पासवर्ड ले लिया. खाते से उसका मोबाइल नंबर बदलकर दूसरा नंबर डाल दिया गया. थोड़े दिनों बाद पीड़ित बैंक में रुपये जमा करने गया तो बताया गया कि उसका खाता फ्रिज कर दिया गया है. इस बाबत शाखा प्रबंधक का कहना था कि साइबर अपराधी खाते का उपयोग कर रहे थे. इसको लेकर खाता का संचालन रोक दिया गया है. इधर, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लोन पास कराने के नाम पर उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया. बैंक खाते से हेराफेरी बैंककर्मी की जानकारी में हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फर्जीवाड़े के आरोप के बाद बैककर्मी फरार है. मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है