Loading election data...

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार व यूपी के लोगों से 50 लाख से अधिक की ठगी, ऐसे बिछाया था पूरा जाल…

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार व यूपी के करीब 150 से अधिक लोग ठगी के शिकार हो गए. उनसे लाख से अधिक की राशि ठगों ने ऐंठ ली. पासपोर्ट लेकर शातिर फरार हो गया. मोबाइल पर फर्जी वीजा भेजा गया. पटना के एसकेपुरी में जालसाजों ने ऑफिस बना रखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 7:22 AM

Bihar News: इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार व यूपी के 150 से अधिक लोगों से 50 लाख से अधिक रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यही नहीं, सभी का पासपोर्ट लेकर कार्यालय बंद कर फरार हो गये हैं. लोगों ने आरपी इंटरनेशनल नाम की कंसल्टेंसी के डायरेक्टर यशवंत सिंह, को-ऑर्डिनेटर अतुल सिंह, अमित अग्रवाल, रोहित सिंह और श्याम पाठक पर पासपोर्ट और पैसा लेकर भागने का आरोप लगाया है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब सभी इराक का वीजा और टिकट लेने एसकेपुरी थाना क्षेत्र के अपूर्वा राधा कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 303 में पहुंचे. वहां देखा तो कार्यालय में ताला लटका हुआ है. आसपास से पूछने पर पता चला कि यह काफी दिनों से बंद है.कुछ ही देर में यह जानकारी और लोगों तक पहुंची. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहले फ्लैट पहुंच गये और फिर एसकेपुरी थाना पहुंच आवेदन दिया. ठगों ने यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों के लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. ठगी के शिकार हुए लोगों ने कंपनी द्वारा दिये गये पर्ची को दिखाया और कहा कि शातिरों ने हमलोगों का पासपोर्ट ले लिया है

इराक एंबेसी से पता किया तो वीजा निकला फर्जी

सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरा पहचान का मंकेश कुमार इराक में काम करता है. मैंने उसे वीजा भेजा और इसके बारे में जानकारी लेने को कहा. मंकेश ने इराक एंबेसी में जाकर वीजा को दिखाया तो एंबेसी के अधिकारियों ने वीजा को फर्जी बताते हुए कहा कि इस तरह की न तो कोई कंपनी है और न ही कोई वीजा यहां से भेजा गया है. यह फर्जी वीजा पर लोगों को इराक भेजना चाहता है. इस बात की जानकारी मिलते सत्येंद्र ने तुरंत अपने साथियों को इस बारे में सूचना दी

Also Read: तेजस्वी यादव आज दिल्ली में CBI के सवालों का करेंगे सामना, गिरफ्तारी को लेकर सबकुछ हो चुका है साफ, पढ़िए..
कंपनी में कई लड़कियां भी कर रही थी काम

लोगों से कंपनी की जानकारी के बारे में पूछा तो बताया कि उसे उसके दोस्तों से जानकारी मिली थी कि पटना में एसकेपुरी में एक कंपनी है, जो इराक में नौकरी लगाता है. यह सुनकर पटना पहुंचे और कार्यालय आया उसमें चार से पांच लड़कियां और कई लोग काम कर रहे थे. बताया कि आपको फ्लाइट का टिकट 13 मार्च को मिल जायेगा और दिल्ली से यह फ्लाइट होगी जो ओमान से होकर इराक पहुंचेगी. ठगों ने लोगों के वाट्सएप पर फर्जी वीजा भेजा है.

दो बार थाने पर आये पर नहीं हुई प्राथमिकी

लोगों ने आरोप लगाया है कि 15 मार्च को भी थाना पर आये थे. उस दिन भी कहा गया कि बड़ा बाबू नहीं है, बाद में आइयेगा. शुक्रवार को फिर से थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अबतक उसकी रिसीविंग नहीं दी गयी है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर थाना से नहीं होगा तो वरीय पदाधिकारियों के पास जाकर इस बात की सूचना दूंगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version