12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: जालसाजों ने बनायी वन विभाग की फर्जी बेवसाइट, कई पदों पर निकाली वेकेंसी और डाला रिजल्ट

यह बेवसाइट एक तरह से छात्रों से ठगी करने के लिए बनायी गयी है. उक्त मामला सामने आने के बाद विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

पटना. साइबर बदमाशों ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग का फर्जी बेवसाइट कर इंटरनेट पर डाल दिया है. साथ ही उक्त बेवसाइट पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू का फोटो भी लगा दिया है. यह सारा काम जालसाजों का है. इन लोगों ने उक्त फर्जी बेवसाइट पर कई पदों के लिए वेकेंसी की जानकारी देने के साथ ही रिजल्ट भी डाल दिया है. जबकि उस तरह की न तो कोई वेकेंसी विभाग से निकाली गयी और न ही रिजल्ट जारी किया. यह बेवसाइट एक तरह से छात्रों से ठगी करने के लिए बनायी गयी है. उक्त मामला सामने आने के बाद विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

मामले की हो रही जांच

विभाग के अधिकारी की ओर से दी गयी लिखित शिकायत में यह जानकारी दी गयी है कि बिहार सरकारी के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग का ऑफिशियल बेवसाइट का अधिकृत यूआरएल http//state.bihar.gov.in और http//forestonline.bihar.gov.in है. जबकि फर्जी बेवसाइट का यूआरएल http//forest.bih.nic.resultgov.co.in है. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar News: बच्चा चोर समझ लोगों ने जिसे पीटा वो निकला इंजीनियर, दुबई में करता था नौकरी
फर्जी बेवसाइट पर डाल दिया रिजल्ट ताकि ली जा सके रकम

जालसाज इससे पहले पटना हाईकोर्ट की भी फर्जी बेवसाइट बना चुके हैं. उक्त फर्जी बेवसाइट इसलिए जालसाजों द्वारा बनायी जाती है ताकि छात्रों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की जा सके. पहले ये लोग किसी पद के लिए वेकेंसी की डिटेल डालते हैं और आवेदन मंगवाते हैं. आवेदन में दिये गये नंबर पर जालसाज संपर्क करते हैं और उक्त पद पर नौकरी लगवाने का दावा कर रकम की डिमांड करते हैं. साथ ही रिजल्ट को भी फर्जी बेवसाइट पर प्रकाशित कर देते हैं, ताकि रकम लेने में उन्हें कोई परेशानी न हो. छात्र इसमें फंस जाते हैं और रकम दे भी देते हैं. लेकिन जब नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विभाग जाते हैं तो ठगी की जानकारी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें