कैंपस : आरकेडी कॉलेज में नि:शुल्क जांच शिविर में लोगों को मिला चिकित्सीय परामर्श
राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय (आरकेडी कॉलेज) में आइक्यूएसी एवं सांस्कृतिक कोषांग की ओर से लक्ष्मी नेत्रालय के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय (आरकेडी कॉलेज) में आइक्यूएसी एवं सांस्कृतिक कोषांग की ओर से लक्ष्मी नेत्रालय के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की समन्वयक डॉ शैलजा सिन्हा व सह–समन्वयक डॉ निधि सिन्हा और डॉ सरिता कुमारी रहीं. इस अवसर पर लक्ष्मी नेत्रालय टीम के प्रबंधक अब्दुल रहमान मदीनी, ऑप्टोमेट्रिस्ट अनुराधा, सहायक सुनील कुमार और मन्नू कुमार ने करीब 110 शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र–छात्राओं की नि:शुल्क जांच की, जिसमें दो लोगों को रेटीना, दो को मोतियाबिंद, दो को कॉर्निया, एक को भैंगापन व एक को लेसिक सर्जरी का सुझाव दिया गया. इस अवसर पर डॉ शेखर कुमार जायसवाल, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ रवि रंजन प्रसाद, डॉ भावना सिंह, डॉ आशीष कुमार, डॉ अविनाश रंजन, डॉ मंगलमूर्ति, डॉ मयूराक्षी रानी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. शिक्षकेतर कर्मचारियों में संजय कुमार, प्रेम कुमार, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है