कैंपस : पीयू में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में विद्यार्थियों को मिला चिकित्सीय परामर्श

शिविर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा विजन टेस्ट, ग्लूकोमा समेत आंखों की विभिन्न समस्याओं की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:08 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनोमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के सौ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया. शिविर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा विजन टेस्ट, ग्लूकोमा समेत आंखों की विभिन्न समस्याओं की जांच की गयी. शिविर में लक्ष्मी नेत्रालय के डॉ अभिषेक कुमार, अब्दुल रहमान समेत विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही. विभाग के एचओडी प्रो एनके झा ने कहा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों द्वारा बताये गये डेली रुटीन को फॉलो करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक व कर्मी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version