पटना के चार गंगा घाटों सहित विकास भवन के सामने लगेगा स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क होगा इलाज

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा घाटों पर जिला स्वास्थ्य समिति व यूएनएफपीए के सहयोग से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मुफ़्त दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 1:04 AM

पटना नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के चार गंगा घाटों सहित विकास भवन के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. सुबह 10.30 बजे से शुरू स्वास्थ्य शिविर में लोगों के नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच सहित दवा दी जायेगी. नगर निगम की ओर से पाटलिपुत्र अंचल के दीघा पाटीपुल घाट, बांकीपुर अंचल के एनआइटी घाट व लॉ कॉलेज घाट पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. नूतन राजधानी अंचल में विकास भवन के सामने व पटना सिटी अंचल में कंगन घाट पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोग स्वास्थ्य की जांच कराने के साथ दवा ले सकते हैं.

स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि निगम की ओर से खत्म किये जा रहे कूड़ा प्वाइंट पर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा घाटों पर जिला स्वास्थ्य समिति व यूएनएफपीए के सहयोग से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नि:शुल्क दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

शिविर के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये

गंगा घाटों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर की देखभाल व व्यवस्था के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. पाटलिपुत्र अंचल के लिए नोडल पदाधिकारी डॉ जेबा नाहिद, बांकीपुर अंचल के लिए डॉ विश्वामित्र, नूतन राजधानी अंचल के लिए डॉ विजय चौधरी व पटना सिटी अंचल के लिए डॉ अनूप कुमार शर्मा बने हैं. गंगा घाटों पर साफ-सफाई सेनिटाइजेशन, पंडाल, कुर्सी, टेबुल आदि की व्यवस्था के लिए सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधक को कहा गया है. बांकीपुर अंचल के पूर्व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि घाटों पर सफाई व्यवस्था पूरी कर तैयारी की गयी है.

Also Read: एनपीपीए ने 128 दवाओं की कीमतों में किया संशोधन, पैरासिटेमॉल की एक गोली अब 2.76 रुपये में, देखें नया रेट

Next Article

Exit mobile version