Loading election data...

पटना के युवाओं के लिए शुरू होगा निशुल्क ऑफ लाइन रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, 100 घंटे की मिलेगी ट्रेनिंग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिले के युवकों-युवतियों को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें कम्युनिकेटिव इंग्लिश, कारपोरेट एटीक्वेटी एंड सॉफ्ट स्किल्स, रिज्यूम बिल्डिंग एंड इंटरव्यू फेसिंग स्किल्स, एनालिटिकल एंड रीजनिंग स्किल्स, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 2:50 PM

पटना के युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और सुधारने के साथ ही साथ अंग्रेजी और विश्लेषणात्मक तर्क में कौशल बढ़ाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस ) के माध्यम से मुफ्त ऑफ लाइन रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अगस्त से पटना के नियोजन भवन में शुरू होगा. इसकी जानकारी श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने शुक्रवार को बैठक कर दी है.

100 घंटे का प्रशिक्षण

जिवेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिले के युवकों-युवतियों को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें कम्युनिकेटिव इंग्लिश, कारपोरेट एटीक्वेटी एंड सॉफ्ट स्किल्स, रिज्यूम बिल्डिंग एंड इंटरव्यू फेसिंग स्किल्स, एनालिटिकल एंड रीजनिंग स्किल्स, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण होगा, ताकि वह किसी तरह के इंटरव्यू का सामना आसानी से कर रोजगार सुनिश्चित कर सकें.

स्नातक और रेगुलर मोड में पास को मिलेगा प्रशिक्षण

मंत्री के मुताबिक मुफ्त ऑफलाइन रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक व रेगुलर मोड में पास बीए, बीएससी, बी कॉम योग्यता है. जिन युवाओं ने 2021 और 2022 में स्नातक किया हो या 2022 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाले हो. प्रशिक्षण के लिए उनकी उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन चार घंटे, कुल 100 घंटे का होगा, जिसमें ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान एक बैच में 50 प्रशिक्षणार्थी होंगे.

Also Read: ‘गजवा ए हिंद’ की साजिश रचने वालों पर भी NIA कसेगी शिकंजा, देश विरोधियों के नेटवर्क की होगी पहचान
टीसीएस देगा प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को टीसीएस इसके अलावा अन्य लिडिंग कंपनियों में रोजगार के लिए साक्षात्कार के अवसर उपलब्ध कराएं जायेंगे. इसमें जिन लोगों का भी चयन होगा, उन्हें भारत के विभिन्न स्थानों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए चुने जायेंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पटना के नियोजन भवन स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version