21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स में कल से बंद होगी मुफ़्त पार्किंग की सेवा, जानें अब कितना देना होगा चार्ज

मौर्यलोक परिसर में चार चक्का वाहन को प्रत्येक दो घंटे के लिए 20 रुपये लगेंगे. जबकि दुपहिया वाहन के लिए प्रत्येक दो घंटे के लिए 10 रुपये का शुल्क देना होगा. निर्धारित समय से अधिक पार्किंग करने पर चार चक्का वाहन को प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 रुपये व दुपहिया वाहन को 10 रुपये देना होगा.

पटना के मौर्यालोक परिसर में 12 दिसंबर से वाहन लगाने पर पार्किंग शुल्क लगेगा. पार्किंग शुल्क लेने की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. पार्किंग शुल्क से परिसर के अंदर दुकान चलाने वाले दुकानदार सहित कर्मियों के अलावा सरकारी व निजी कंपनी के कर्मियों को छूट मिलेगी. इसके लिए उन लोगों को पास उपलब्ध कराया जायेगा.

पार्किंग शुल्क लेने की व्यवस्था का हुआ ट्रायल

शनिवार को पार्किंग शुल्क लेने की व्यवस्था का ट्रायल हुआ. इंटरमीडिएट काउंसिल से सटी सड़क से मौर्यालोक परिसर में जाने वाले चार चक्का वाहन को पार्किंग देने के नाम पर रोके जाने से चेहरे का भाव बदलता रहा. बैरियर पर तैनात एजेंसी के कर्मी के यह कहने पर कि पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा, ट्रायल हो रहा है, यह सुनते ही चेहरे पर खुशी का भाव झलक जाता. एजेंसी के कर्मी की ओर से सभी वाहन मालिकों को सोमवार से पार्किंग शुल्क लगने की बात कही गयी.

पांच गेट पर बूम बैरियर लगा

मौर्यालोक परिसर में पांच गेट से गाड़ियों की इंट्री की व्यवस्था है. परिसर के हर गेट पर गाड़ियों के लिए बूम बैरियर लगाया गया है. परिसर में प्रवेश करने के समय बैरियर जगह पर ही पार्किंग शुल्क की पर्ची मिलेगी. परिसर से बाहर निकलने पर पर्ची दिखाने पर ही बैरियर हटाया जाएगा और गाड़ियां परिसर से बाहर निकाल सकेंगी.

Also Read: पटना जंक्शन के पास ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण जल्द होगा शुरू, अंडरपास और स्मार्ट पार्किंग की मिलेगी सुविधा

इतना देना होगा पार्किंग चार्ज

परिसर में चार चक्का वाहन को पार्क करने के लिए प्रत्येक दो घंटे के लिए 20 रुपये लगेंगे. जबकि दुपहिया वाहन के लिए प्रत्येक दो घंटे के लिए 10 रुपये का शुल्क देना होगा. निर्धारित समय से अधिक पार्किंग करने पर चार चक्का वाहन को प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 रुपये व दुपहिया वाहन को 10 रुपये देना होगा. मौर्य लोक परिसर के अंदर दुकान, कार्यालय के कर्मियों को पार्किंग शुल्क में छुट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें