Loading election data...

नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का मुफ्त टीकाकरण शुरू

नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का मुफ्त टीकाकरण शुरू- सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी का टीका लगाने वाला बिहार पहला राज्य- पटना के आइजीआइएमएस से डिप्टी सीएम सम्राट, विजय व स्वास्थ्य मंत्री ने की टीकाकरण की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:53 AM

नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का मुफ्त टीकाकरण शुरू

– सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी का टीका लगाने वाला बिहार पहला राज्य

– पटना के आइजीआइएमएस से डिप्टी सीएम सम्राट, विजय व स्वास्थ्य मंत्री ने की टीकाकरण की शुरुआत

– पहले चरण में पटना, नालंदा, सीवान, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर में होगा टीकाकरण

संवाददाता, पटना

नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीका लगाने की रविवार को शुरुआत हो गयी. पटना के आइजीआइएमएस में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत पहले चरण में राज्य के पांच जिलों पटना, नालंदा, सीवान, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में टीकाकरण किया जायेगा. वैक्सीन की दो खुराक 6 माह के अंतराल पर 9 वर्ष से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं को निःशुल्क दी जायेगी. राज्य में लगभग एक करोड़ बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

राज्य में अब 35 मेडिकल कॉलेज बन रहे: सम्राट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध है. यह केवल एक टीकाकरण योजना नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है. इस योजना से जुड़ कर इसे सफल बनाएं. कहा कि जहां पहले राज्य में सिर्फ 10 या 12 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प से बिहार में 35 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.

भारत में तेजी से फैल रहा सर्वाइकल कैंसर: विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर, जिसे गर्भाशय ग्रीवा या बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. यह गंभीर बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर पांच सर्वाइकल कैंसर के मरीजों में से एक भारत से होता है. भारत में यह तेजी से फैल रहा है. वयस्क महिलाओं में कैंसर से होने वाली सभी मौतों का लगभग 17 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर से होता है. अभी भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग एक लाख नये सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं.

टीकाकरण पर खर्च होंगे 150 करोड़: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 अगस्त, 2024 को हुई कैबिनेट से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति मिली. इसके तहत एचपीवी टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान देने की स्वीकृति हुई है. बिहार देश का पहला राज्य है, जहां निःशुल्क एचपीवी टीका लगाने का ऐतिहासिक निर्णय हुआ है. इस पर प्रति साल 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद: विधायक संजीव चौरसिया, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, शशांक शेखर सिन्हा, सीइओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, डॉ. मनीष मंडल, अधीक्षक, आइजीआइएमएस, डॉ राजेश तिवारी प्रभारी निदेशक आइजीआइएमएस, डॉ रविकांत सिंह प्रभारी होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर एवं डॉ विभूति सिन्हा उप निदेशक आइजीआइएमएस, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिरक्षण रामरतन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version