23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सट्टेबाजी का पैसा हड़पने के लिए दोस्त ने करवायी सन्नी की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

हैप्पी ने घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को दो लाख की सुपारी दी. इसके बाद उसे अपने घर बुला कर रूम पर अकेले रहने को कहा. इसके बाद वो अपने साथ शूटरों को लेकर पहुंच गया. हैप्पी से बात करने के दौरान शूटरों ने पीछे से जाकर सन्नी के सिर में गोली मार दी.

पटना के रामकृष्णानगर एकता विहार कॉलोनी में बीते 17 जनवरी को हुई सन्नी कुमार सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सन्नी की हत्या ऑनलाइन सट्टेबाजी में हुई है. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे उसी का दोस्त पुरुषोत्तम कुमार उर्फ हैप्पी कुमार का हाथ है. उन्होंने बताया कि हैप्पी सिंह पर दो-ढ़ाई लाख रुपये का कर्ज था. उसने सोचा कि सन्नी की हत्या के बाद मार्केट के कलेक्शन पैसा उसका हो जायेगा और इससे कर्ज भी उतर जायेगा.

तीन आरोपित गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपितों में सन्नी का दोस्त भोजपुर के उदवंत नगर का रहने वाला पुरुषोत्तम कुमार उर्फ हैप्पी कुमार, बिहारशरीफ के राजाकुआं का रहने वाला राजेश कुमार उर्फ राजा कुमार और संतलाल कुमार शामिल हैं. आरोपितों के पास से मृतक का आइफोन, चार मोबाइल और 50 हजार रुपया कैश बरामद किया गया है.

दो लाख की दी थी सुपारी 

एसएसपी ने बताया कि हैप्पी ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले शूटरों से बातचीत की और दो लाख की सुपारी दी. इसके बाद उसे घटना से एक दिन पहले अपने घर पर बुला लिया. हैप्पी ने सन्नी को फोन कर रूम पर अकेले रहने को कहा. हैप्पी ने कहा कि नये ग्राहक से मिलवाना है तुम अकेले ही रहना. इसके बाद अपने साथ दोनों शूटरों को लेकर पहुंच गया. इसके बाद सिगरेट पीने के बहाने दोनों शूटर बाथरूम में गये और पिस्टल तैयार कर बाहर आये. हैप्पी से बात करने के दौरान शूटरों ने पीछे से जाकर सन्नी के सिर में गोली मार दी.

फायरिंग की आवाज न हो इसलिए बजा दिया डीजे

गोली मारने से पहले शूटरों ने पिस्टल पर मंकी कैप को दो से तीन बार लपेट दिया, ताकि आवाज न हो सके. एसएसपी ने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 बजे ही हुई, लेकिन जानकारी शाम 6:30 बजे हुई, जब परिवार वाले वहां पहुंचे. अपराधी रात को सन्नी के शव को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहे थे.

Also Read: नवादा में दोस्त के साथ झूलने का विरोध करने पर पत्नी ने पति को पीटा, पति ने लगाई जान की सुरक्षा की गुहार
सन्नी की हत्या में गिरफ्तार हैप्पी की महिला मित्र ने कर ली खुदकुशी

रामकृष्णा नगर इलाके में सन्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार हैप्पी की महिला मित्र स्वीटी कुमारी ने घाना कॉलोनी स्थित घर में शनिवार को खुदकुशी कर ली. उसने पंखे से फांसी का फंदा बनाया और जान दे दी. बताया जाता है कि उक्त महिला मित्र हैप्पी के संपर्क में थी. उसे जानकारी मिली कि हैप्पी सन्नी के हत्याकांड में पकड़ा गया है, संभवत: इसके बाद ही उसने अपनी जान दे दी. महिला शादीशुदा है और उसका पति फिलहाल हत्या के एक केस में जेल में है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि खुदकुशी करने वली महिला हैप्पी की मित्र थी. उसने भी खुदकुशी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें